रेलवे ट्रैक के कि‍नारे पड़ा रहा युवक का शव, एक थाने से दूसरे थाने कागज भेजते रहे पुलि‍सकर्मी

चंदौली। जयनगर से उधना जा ही 05563 उधना अंत्योदय स्पेशल ट्रेन से गिरकर शुक्रवार की दोपहर  पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेलवे स्टेशन के आगे डीजल कॉलोनी के समीप युवक की मौत हो गई। घटना के बाद जीआरपी, मुगलसराय कोतवाली और अलीनगर थाना के सीमा विवाद में 3 घंटे तक शव पड़ा रहा। बाद में जीआरपी ने शव को कब्जे में लिया। वहीं सूचना पाकर परिवार के सदस्य भी स्टेशन पर पहुंच गए। शव पड़े रहने को लेकर चर्चा रही।
 

रि‍पोर्ट : धर्मेन्‍द्र कुमार 
चंदौली। जयनगर से उधना जा ही 05563 उधना अंत्योदय स्पेशल ट्रेन से गिरकर शुक्रवार की दोपहर  पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेलवे स्टेशन के आगे डीजल कॉलोनी के समीप युवक की मौत हो गई। घटना के बाद जीआरपी, मुगलसराय कोतवाली और अलीनगर थाना के सीमा विवाद में 3 घंटे तक शव पड़ा रहा। बाद में जीआरपी ने शव को कब्जे में लिया। वहीं सूचना पाकर परिवार के सदस्य भी स्टेशन पर पहुंच गए। शव पड़े रहने को लेकर चर्चा रही।

बता दें कि उधना अंत्योदय स्पेशल पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से मिर्जापुर के लिए चली थी। ट्रेन स्टेशन से थोड़ा आगे पोल संख्या 674/21 के समीप कोच संख्या डी-6 सीट संख्या 46 पर सवार दीपक पांडेय (25) ट्रेन से गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद रेलकर्मियों ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। 

यहां से सूचना जीआरपी को दी गई लेकिन जीआरपी ने यह क्षेत्र अलीनगर का बताया। इसके बाद मेमो अलीनगर भेजा गया। यहां इस क्षेत्र को मुगलसराय कोतवाली का बताया गया। मुगलसराय कोतवाली ने इसे अपना क्षेत्र होने से इनकार कर‌ द‌िया। इस सीमा विवाद में 3 घंटे बीत गए। बाद में पीडीडीयू जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर स्टेशन आई। 

मृत युवक के पास से मिले कागजात के आधार पर युवक की पहचान दीपक पांडेय निवासी भानस पोस्ट बेलवाई थाना दीनारा बक्सर बिहार के रूप में हुई। जीआरपी की सूचना पर देर शाम युवक के परिवार वाले भी पहुंच गए। आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

इस संबंध में जीआरपी पीडीडीयू निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि रेलवे से मेमो मिलने में देरी होने की वजह से शव को कब्जे में लेने में देरी हुई। इसके पहले युवक के परिवार वालों को सूच‌ित‌ किया गया।