चकरघट्टा थाने से फरार हुआ लूट का आरोपित, हाथ मलती रह गई पुलिस
चंदौली। नमकीन व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपित संदीप कुमार उर्फ रवि गुरुवार की देर रात चकरघट्टा थाने से फरार हो गया। लघु शंका के बहाने होमगार्ड के साथ थाने के मेन गेट तक गया। यहां हाथ छुड़ाकर फरार हो गया। पुलिसकर्मियों ने उसका काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन अंधेरे में उसका पता नहीं लग सका। मामला संज्ञान में आने के कप्तान अमित कुमार ने गहरी नाराजगी जताई है। ऐसे में लापरवाह पुलिसकर्मियों व होमगार्ड जवान पर गाज गिरनी तय मानी जा रही।
30 जून की रात नमकीन व्यवसायी क्षेत्र के देउरा गांव निवासी महेश केशरी को गोली मारकर एक लाख रुपये लूट लिए थे। इस मामले में चकरघट्टा पुलिस ने एक आरोपित संदीप कुमार को गुरुवार को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ करने के बाद लाकअप में रखा गया था। गुरुवार की देर रात भागने के इरादे से आरोपित ने ड्यूटी पर तैनान होमगार्ड से लघुशंका के लिए जाने की बात कही। इस पर होमगार्ड उसे लाकअप से निकालकर हाथ पकड़कर मेन गेट तक ले आया।
इसी दौरान आरोपित ने होमगार्ड को धक्का देकर खुद को छुड़ा लिया और अंधेरे में भाग गया। बंदी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। एसओ राजेश सरोज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रात में ही फरार बंदी का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चल सका। पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। हालांकि अभी तक सफलता नहीं मिली है। लाकअप से बंदी के फरार होने से पुलिसकर्मियों की चुस्ती पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
पहले भी भाग चुके हैं बंदी
पुलिस लाकअप से बंदी के फरार होने की यह कोई पहली घटना नहीं है। 2018 में वाराणसी जिला कारागार से चंदौली सीएजेएम कोर्ट में पेशी पर आया कानपुर निवासी आरोपित सिपाहियों से हाथ छुड़ाकर फरार हो गया था। एक माह बाद पुलिस टीम किसी तरह से उसे कानपुर जाकर पकड़ सकी। दूसरी घटना सदर कोतवाली की है। कोतवाली के लाकअप में रखा गया लूट का आरोपित हथकड़ी से हाथ निकालकर रात के अंधेरे में फरार हो गया था। दूसरे दिन कोतवाली पुलिस ने उसे कचहरी के पास से पकड़ा। लापरवाही पर पुलिसकर्मियों पर गाज भी गिरी थी। सदर कोतवाली में पहरा पर तैनात सिपाही व दो होमगार्ड के खिलाफ निलंबन के साथ ही उपनिरीक्षक शिवमणि त्रिपाठी लाइनहाजिर हो गए थे।