अनपरा विद्युत उत्पाद इकाई में तकनीकी खराबी, जिले में कम मिलेगी बिजली
चंदौली। अनपरा विद्युत उत्पादन इकाई में तकनीकी खराबी आ गई है। इसकी वजह से जिले में बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गई है। फिलहाल सारनाथ व कासिमाबाद इकाई से आपूर्ति लेकर आपातकालीन रोस्टर से मुताबिक बिजली दी जा रही है। विभागीय अधिकारियों ने सलाह दी है कि उपभोक्ता बिजली के जरूरी काम पहले निबटा लें।
एक्सईएन एके सिंह ने बताया कि अनपरा विद्युत उत्पादन इकाई में शुक्रवार को तकनीकी खराबी आ गई। इसे अभी दुरूस्त नहीं किया गया है। इससे जिले में बिजली आपर्ति प्रभावित हो गई है। फिलहाल सारनाथ और कासिमाबाद से कोड के अनुसार सप्लाई मिल रही है। सभी उपकेंद्रों से आपातकालीन रोस्टर से अनुसार आपूर्ति की जा रही है। ऐसे में जब भी आपूर्ति शुरू हो, उपभोक्ता पहले बिजली से जुड़े जरूरी काम निबटा लें। मोबाइल चार्ज, पेयजल की व्यवस्था समेत अन्य जरूरी काम कर लें। उपभोक्ताओं को यह परेशानी एक-दो दिन और झेलनी पड़ सकती है।