सैयदराजा पुलिस ने 16 गोवंश कराया मुक्त, तस्कर फरार 

सैयदराजा पुलिस ने गुरुवार की शाम छह बजे क्षेत्र के बरठी गांव के समीप 16 गोवंश को मुक्त कराया। वहीं तस्कर फरार हो गया। तस्कर गोवंश को ट्रक में लादकर वध के लिए बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाने की फिराक में था। पुलिस की घरेबंदी देखकर मवेशियों को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मुक्त कराए गए गोवंश को पालने के लिए ग्रामीणों को सुपुर्द कर दिया। 
 

चंदौली। सैयदराजा पुलिस ने गुरुवार की शाम छह बजे क्षेत्र के बरठी गांव के समीप 16 गोवंश को मुक्त कराया। वहीं तस्कर फरार हो गया। तस्कर गोवंश को ट्रक में लादकर वध के लिए बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाने की फिराक में था। पुलिस की घरेबंदी देखकर मवेशियों को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मुक्त कराए गए गोवंश को पालने के लिए ग्रामीणों को सुपुर्द कर दिया। 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस सतर्क हो गई है। गुरुवार की शाम कोतवाल पुलिस हाईवे पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान बरठी गांव के समीप एक ट्रक खड़ा दिखा। पुलिसकर्मियों ने तलाशी ली, तो 16 गोवंश बरामद किए गए। पुलिस ने मवेशियों को ट्रक समेत कोतवाली ले आई। मवेशी आसपास के ग्रामीणों को सुपुर्द कर दिए गए। 

अज्ञात तस्कर के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर किया गया। कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने बताया तस्कर पशुओं को लेकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में थे। पुलिस की सख्ती देखकर तस्कर फरार हो गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल शमशेर बहादुर सिंह, अमित राय शामिल थे।