सैयदराजा : कुरियर कर्मी बनकर मादक पदार्थों की तस्करी, दो गिरफ्तार, अंग्रेजी शराब व गांजा बरामद
चंदौली। पुलिस अपराध और तस्करी पर लगाम के लिए खुद को जितना अपडेट कर रही, तस्कर उससे भी कई कदम आगे निकल जा रहे। लग्जरी और सरकारी गाड़ियों से शराब की तस्करी का फार्मूला सफल नहीं हुआ तो अब कुरियरकर्मी बन गए। सैयदराजा पुलिस ने सोमवार को नौबतपुर पुलिस बूथ के पास से दो लोगों को पकड़ा। दोनों कुरियरकर्मी बनकर शराब और गांजा की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में थे। तलाशी लेने पर 336 पाउच अवैध अंग्रेजी शराब और दो किलो गांजा बरामद किया गया। वहीं पल्सर बाइक और चार मोबाइल भी मिली है। दोनों का चालान कर दिया गया।
कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि पुलिस सोमवार की सुबह नौबतपुर पुलिस बूथ के समीप वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच दो लोग बाइक पर सवार होकर पहुंचे। उनके पास बैग था। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो खुद को कुरियर कंपनी का कर्मी बताते हुए भागने की कोशिश करने लगे। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने पीछा कर पकड़ लिया।
बैग की तलाशी ली तो अवैध अंग्रेजी शराब और गांजा बरामद किया गया। शातिर तस्करों की पहचान बिहार प्रांत के गया जनपद के अल्लीपुर थाना के सद्दोपुर गांव निवासी राकेश कुमार व पटना सिटी के नेहरू टोला के रहने वाले सतीष कुमार के रूप में हुई। दोनों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि डिलीवरी व्याब बनकर मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं। कुरियर कंपनी का कर्मी समझकर पुलिस नहीं रोकती थी।
कोतवाल ने कहा, तस्कर पुलिस से बचने के लिए तरह-तरह के पैतरे अपना रहे हैं, लेकिन उनकी चाल कामयाब नहीं पाएगी। आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शिवबाबू यादव, हेड कांस्टेबल शमशेर बहादुर सिंह, अशोक यादव, राजकुमार गिरी, कांस्टेबल अजीत सिंह व अमिल पाल शामिल रहे।