प्रदेश स्तरीय खरीफ गोष्ठी : गेहूं खरीद में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : सूर्यप्रताप शाही
चंदौली। खरीफ सत्र में किसानों को खाद, बीज व सिंचाई के लिए पानी की किल्लत नहीं होनी चाहिए। वहीं क्रय केंद्रों पर टोकन के अनुसार किसानों की उपज सही ढंग से खरीदी जाए। इसमें लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने सोमवार को प्रदेश स्तरीय खरीफ गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से जुड़े कृषि मंत्री ने खरीफ की तैयारी व गेहूं खरीद के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।
उन्होंने कहा, टोकन के अनुसार किसानों से गेंहू खरीदा जाए। किसी भी क्रय केंद्र पर लापरवाही अथवा अनियमितता की शिकायत मिली तो केंद्र प्रभारी की खैर नहीं। एजेंसी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बोले, सरकार तमाम योजनाएं संचालित कर रही है ताकि किसानों की माली हालत को सुधारा जा सके। अधिकारी योजनाओं की सही ढंग से मानीटरिंग करें।
योजनाओं का लाभ हर हाल में पात्रों को मिलना चाहिए। समितियों व निजी दुकानों से निर्धारित दर पर ही उर्वरकों की बिक्री की जाए। इसकी पड़ताल के लिए टीम गठित कर दें। राजकीय गोदामों से बीज खरीदने वाले किसानों को तय समयसीमा के अंदर बीज का अनुदान दिया जाएगा। उन्होने कृषि विविधता पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि कृषि विभाग किसानों को धान, गेंहू के साथ ही दलहनी और तिलहनी फसलों की खेती के लिए प्रेरित करे। डीएम संजीव सिंह ने कर्मनाशा नदी में लगे लिफ्ट कैनाल की क्षमता बढ़ाने के प्रस्ताव भेजने की स्वीकृति मांगी। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, कृषि उपनिदेशक राजीव कुमार भारती, डीएचओ नन्हेलाल वर्मा, कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल मौजूद रहे।