तेज रफ्तार बोलेरो ने चौकीदार को रौंदा, मौत, पत्नी और बेटी घायल
चंदौली। चकिया कोतवाली के सदापुर गांव के समीप चकिया- अहरौरा मार्ग पर शनिवार की सुबह मोपेड सवार चौकीदार को तेज रफ्तार बोलेरो ने धक्का मार दिया। इससे चौकीदार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पीछे बैठी पत्नी और बेटी घायल हो गयी। घटना के बाद कोहराम मंच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। पत्नी की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना के खाजगीपुर गांव निवासी चौकीदार जालंधर प्रसाद (35), अपनी पत्नी सोनी (30) व बेटी रंजना (11) को मोपेड से लेकर लेकर चकिया कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुरा गांव स्थित ससुराल आ रहे थे। जैसे ही सदापुर गांव के पास पहुंचे कि चकिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने धक्का मार दिया। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई।
वहीं चौकीदार को गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीण जुट गए। सूचना के बाद स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद कोहराम मच गया। परिजन रोने-बिलखने लगे। कोतवाल नागेंद्र सिंह ने बताया कि स्वजनों की ओर से तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।