एसपी ने क्राइम मीटिंग में मातहतों को दी हिदायत, लंबित मामलों की शीघ्र निस्तारण करें वरना होगी कार्रवाई 

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में मातहतों संग क्राइम मीटिंग की। इस दौरान आपराधिक घटनाओं के अनावरण व लंबित मामलों के निस्तारण समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। कप्तान ने मातहतों को लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया। लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। 
 

चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में मातहतों संग क्राइम मीटिंग की। इस दौरान आपराधिक घटनाओं के अनावरण व लंबित मामलों के निस्तारण समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। कप्तान ने मातहतों को लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया। लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। 

उन्होंने कहा, थाना स्तर पर चिह्नित टाप-10 अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर व जिलाबदर अपराधियों पर शिकंजा कसें। टाप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाएं। वहीं जेल से जमानत पर छूटे हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों पर सतर्क नजर रखें। वांछितों, वारंटियों, गैंगस्टर व अवैध कार्यों में लिप्त अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाए। आनलाइन व आफलाइन शिकायतों व प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्रवाई करें। 

एसपी अमित पाठक ने कहा कि लंबित मामलों के निस्तारण में सुस्ती बरतने वाले थानाध्यक्षों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।  इसके आलावा थानों में खड़े वाहनों का नीलामी कराये जाने का आदेश दिया यही।  उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देशों का शत-प्रतिशन पालन होना चाहिए। उन्होंने मादक पदार्थों की तस्करी पर हर हाल में लगाम लगाने का निर्देश दिया।

एसपी ने कहा कि सीमावर्ती जिले में मादक पदार्थों की तस्करी बड़ी चुनौती है। सभी थानाध्यक्ष अपनी-अपनी सीमाओं पर पहरा कड़ा करें। ताकि तस्करों की नकेल कसी जा सके। रात्रि गश्त बढ़ाने के साथ ही वाहनों की चेकिंग कराएं। उन्होंने पुलिस की छवि सुधारने पर जोर दिया। कहा कि थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करें। उनकी शिकायतें गंभीरता के साथ सुनी जाएं। निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता से बात कर फीड बैक भी लें।

ज़हरीली शराब पर निर्देश देते हुए कहा कि गांवों में अवैध व जहरीली शराब बनाने के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में आबकारी और राजस्व विभाग की टीम के साथ संभावित ठिकानों पर दबिश दी जाए। कोरोना खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में आमजन व व्यापारियों से कोविड प्रोटोकाल का पालन कराया जाए। बिना मास्क लगाकर चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। प्रतिदिन सघन चेकिंग व जागरूकता अभियान चलाया जाए। थाना क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त कर लोगों को जागरूक करें। दुकानदारों से वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को सुनें और कोरोना से जंग में मदद की अपील करें। 

इस मीटिंग में एएसपी दयाराम, एएसपी नक्सल अनिल कुमार, सीओ राजवीर सिंह, प्रीति तिवारी, श्वेता गुप्ता समेत सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।