एसपी ने मातहतों की कसी नकेल, टाप-10 अपराधियों व तस्करों पर कार्रवाई का दिया निर्देश
चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में थानाध्यक्षों संग बैठक की। इस दौरान थाना व जिला स्तर पर चिह्नित टाप-10 अपराधियों व तस्करों पर कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराने पर जोर दिया। जिम्मेदारियों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।
उन्होंने कहा, शातिर बदमाशों व गंभीर आरोपों में वांछित अपराधियों पर कार्रवाई की जाए। हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, दहेज हत्या व गैगेस्टर एक्ट के मामलों का शीघ्र निस्तारण करें। जिले व थाना स्तर से टाप-10 अपराधियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई में तेजी लाई जाए। अपराध नियंत्रण में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थानाध्यक्ष क्षेत्र में भ्रमण करें। सूचना तंत्र को विकसित कर अपराधियों व तस्करों की आवाजाही व गतिविधियों पर पैनी नजर रखें।
एसपी ने मुख्यालय से आने वाले पत्रों को गंभीरता से लेते हुए इसका शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने की हिदायत दी। उन्होंने कोरोना लाकडाउन का पालन कराने पर भी जोर दिया। कहा, लाकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस सड़क पर उतरे। इस दौरान बेवजह घर से बाहर घूमने वाले व बिना मास्क लगाए लोगों पर कार्रवाई करें। दुकानों पर शारीरिक दूरी के मानक का शत-प्रतिशत पालन कराया जाना चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ईद पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
अंत में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ड्यूटी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एएसपी दयाराम, अनिल कुमार, सीओ प्रीति तिवारी, श्रुति गुप्ता समेत सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।