एसपी अमित कुमार ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, कोरोना को लेकर दिए ये निर्देश
चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली। इस दौरान विभिन्न शाखाओं का जायजा लिया। उन्होंने डायल-112 के पुलिसकर्मियों को भ्रमण के दौरान लाउडस्पीकर के जरिए कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। साथ ही वाहनों और अभिलेखों के सही ढंग से रखरखाव पर जोर दिया। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी।
एसपी ने परिवहन शाखा, यूपी-112, शस्त्रागार, बैरक, एस चेक टीम, डाग स्क्वायड, स्टोर, भोजनालय व शौचालय आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान परिवहन शाखा प्रभारी को निर्देश दिया कि वाहनों का रखरखाव सही ढंग से किया जाए। इससे संबंधित विवरण भी अपडेट रखें। उन्होंने मेन्यू के अनुसार मेस में खाना बनवाने का निर्देश दिया। कहा, भोजन में मौसमी सब्जियों को जरूर शामिल किया जाए। पुलिसकर्मियों को ताजा और पौष्टिक भोजन मिले।
उन्होंने कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। कोरोना का खतरा दोबारा बढ़ने लगा है। ऐसे में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। डायल 112 के कर्मी भ्रमण के दौरान वाहन में लगे लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को जागरूक करें। मास्क लगाने, सैनिटाइजर और शारीरिक दूरी के पालन की अपील की जाए। इस दौरान सीओ श्रुति गुप्ता व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।