एसपी अमित कुमार ने दो दर्जन पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव 

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शुक्रवार को जिले के 26 हेडकांस्टेबल और कांस्टेबलों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया। एसपी ने पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत 10 पुलिसकर्मियों को नवीन तैनाती दी है। 
 

चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शुक्रवार को जिले के 26 हेडकांस्टेबल और कांस्टेबलों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया। एसपी ने पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत 10 पुलिसकर्मियों को नवीन तैनाती दी है। 
 
एसपी ने सैयदराजा थाने में तैनात कांस्टेबल अनिल कुमार प्रजापति का शहाबगंज, राजेंद्र राम को धानापुर, पुलिस लाइन से महबूब आलम का सदर कोतवाली हेड मुहर्रिर, महाराणा प्रताप व अमित कुमार पाल सैयदराजा, संदीप तिवारी का आंकिक शाखा से कोतवाली सकलडीहा, महिला आरक्षी रिंकी व संजू का चकरघट्टा से बलुआ थाना, राजकमल पांडेय को मुगलसराय से कोतवाली से सीसीटीएनएस महिला थाना, रवि प्रताप को पुलिस लाइन से चुनाव कार्यालय, अजीत कुमार मिश्रा सोशल मीडिया सेल से सीओ यातायात कार्यालय में नवीन तैनाती दी है। 

इसके अलावा अमित कुमार यादव का सीओ सदर ऑफिस से मुगलसराय कोतवाली, महेंद्र पाठक को धानापुर थाना में हेड मुहर्रिर, इंद्रजीत यादव चकरघट्टा से सदर कोतवाली, धीरज कुमार यादव पुलिस लाइन से अलीनगर, नेहा अवस्थी को सदर कोतवाली से महिला सहायता प्रकोष्ठ, शिल्पा सिंह को महिला सहायता प्रकोष्ठ से वीआइपी सेल, अशोक कुमार राय को पुलिस लाइन से मुगलसराय कोतवाली, ज्ञानेश्वर पांडेय हेड मुहर्रिर को थाना धीना, विनोद कुमार यादव को सदर कोतवाली, सुधीर कुमार सिंह को धीना, अनंत सिंह को विवेचना सेल में नयी तैनाती दी है। 

शुभम गुप्ता को बलुआ थाने से कोरोना सेल, मुकेश कुमार यादव को मानीटरिंग सेल, सदर कोतवाली से कुसुम व अलीनगर थाने से शीतला राय का चकरघट्टा थाना स्थानांतरण किया गया है।