एसओ की गाड़ी से प्रधान प्रत्याशी के पति घायल, ग्रामीणों ने किया पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल
चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में शनिवार में जुलूस निकालने के दौरान ग्रामीणों व पुलिस के बीच टकराव हो गया। एसओ की गाड़ी से प्रधान प्रत्याशी पति के घायल होने से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस व पीएसी जवानों पर पथराव कर दिया। इसमें एसओ समेत आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी का इलाज पीएचसी में कराया गया। पुलिस ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।
विशुनपुरा गांव में ग्रामीण शनिवार की शाम जुलूस निकाल रहे थे। इसकी सूचना किसी ने फोनकर पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही एसओ वंदना सिंह पुलिस व पीएसी जवानों के साथ गांव में पहुंची। आरोप है कि एसओ की गाड़ी से जानबूझकर धक्का मारकर प्रधान प्रत्याशी के पति विजय गिरी (34) को घायल कर दिया गया। उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया। वहीं समीप खड़े दो अन्य ग्रामीणों को भी हल्की चोटें आईं।
इसके बाद पुलिस ने जुलूस में शामिल ग्रामीणों पर लाठियां भी बरसाईं। इससे ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों ने पुलिस व पीएसी के जवानों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। ग्रामीणों का रौद्र रूप देख पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा। पत्थरबाजी में एसओ, एसआइ रमेश प्रसाद, आनंद प्रजापति, चौथी यादव समेत आधा दर्जन से अधिक पुलिस व पीएसी के जवानों को हल्की चोटें आईं। पीएसी जवान गोपाल यादव को अधिक चोट लगी है।
मामला शांत होने के बाद पुलिस विजय और गोपाल को सदर पीएचसी ले आई। यहां दोनों का इलाज कराया गया। हालत नाजुक होने पर पीएसी जवान को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस संबंध में सीओ प्रीति तिवारी का कहना रहा कि प्रत्याशी की ओर से जुलूस निकाले जाने की सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची थी। पुलिस को देख ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। इसमें कई जवान चोटिल हुए हैं। उपद्रवियों को चिह्नित कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।