समाजवादी पार्टी के जिला सचिव बने समाजसेवी राहिब जाफरी, पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल, किया स्वागत
चंदौली । विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर सभी पार्टियां कमर कस रही हैं और इस बार युवाओं पर सभी भरोसा करते दिखाई दे रहे हैं। इसी क्रम में समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के द्वारा समाजवादी पार्टी जनपद चंदौली सचिव के पद पर समाजसेवी राहिब जाफरी को मनोनीत किया है। इस सूचना के बाद क्षत्रवासियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है।
शनिवार को समाजसेवी राहिब जाफरी के निवास स्थल पर विधानसभा क्षेत्र 380 पंडित दीन दयाल नगर ( मुग़लसराय) के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत और अभिनदंन किया।
इस दौरान राहिब जाफरी ने कहा कि जिस तरह से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने जो मुझपर विश्वास जताया है और पार्टी में अहम् ज़िम्मेदारी दी है। उसपर खरा उतरने के लिए हर संभव कोशिश करूंगा। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी ने समाज के लिए और प्रदेश के लिए जो कार्य किये हैं उन्हें जनता के बीच ले जाने का काम करूंगा और आने वाले चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के 22 में बाइसिकल के सपने को पूरा करने में पूरे तन-मन-धन से प्रयास करूंगा।
राहिब जाफरी को उनके आवास पर माल्यार्पण करने वालों में जिला महासचिव नफीस अहमद, बूथ अध्यक्ष अनिल पटेल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विकास जायसवाल, यासिर हैदर जाफरी, बूथ अध्यक्ष सिराजुद्दीन, बूथ अध्यक्ष मोहम्मद साबिर, बबलू, इकबाल, रिज़वान, झिन्नक, चन्दन पटेल, संतोष जायसवाल, अवधेश, छोटू गुरु, विनोद यादव, जाफर मेहँदी एडवोकेट, फ़ैज़ी जाफरी, काशिफ जाफरी, फ़राज़, हुसैन, अज़हर हुसैन, नसीम जाफरी, वसीम जाफरी, जावेद अब्दी, शकील अब्बास, जैगम अब्बास आदि मौजूद रहे।
देखें तस्वीरें