सूटकेस में शराब भरकर ले जा रहे थे बिहार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की शाम चार अंतरप्रांतीय शातिर तस्करों को पीडीडीयू नगर के वीआइपी गेट के पास से अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा। तस्कर सूटकेस में शराब भरकर बिहार ले जाने की फिराक में थे। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस सतर्क है। सूचना मिली कि शातिर तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस सतर्क हो गई। वहीं नगर के वीआईपी गेट के पास घेरेबंदी कर चार शातिर तस्करों को धर-दबोचा। तस्करों की पहचान बिहार प्रांत के पटना जिले के बिहटा थाना के नीतीश कुमार, चौक थाना के दरवाजा मोर्चा निवासी दीपक कुमार, वैशाली जिले के विदूपुर थाना के बाजार आमेर निवासी सुरेश साह व भोजपुर जिले के आरा निवासी लालू कुमार के रूप में हुई। उनके पास से एक सूटकेस व तीन झोले में रखी 234 शीशी शराब बरामद की गई। तस्करों ने बताया कि यूपी से शराब खरीदकर बिहार ले जाकर बिक्री करते हैं। बिहार में शराबबंदी होने की वजह से इसकी मुंहमांगी कीमत मिलती है। इससे अच्छी आमदनी होती है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेशचंद्र पटेल, अमित कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र वर्मा, संजय कुमार सिंह, कांस्टेबल सुनील त्यागी रहे।