पुलिस को पिकअप वाहन से कुचलने का प्रयास कर भाग रहा तस्कर गिरफ्तार, सात गोवंश मुक्त 

जिले में पशु तस्करों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। सोमवार की सुबह बबुरी थाना क्षेत्र के भभुआर गांव के समीप तस्करों के वाहन ने पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास किया। हालांकि मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाते हुए तस्कर को घेरकर पकड़ लिया। वाहन से सात गोवंश बरामद किए गए।  
 

चंदौली। जिले में पशु तस्करों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। सोमवार की सुबह बबुरी थाना क्षेत्र के भभुआर गांव के समीप तस्करों के वाहन ने पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास किया। हालांकि मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाते हुए तस्कर को घेरकर पकड़ लिया। वाहन से सात गोवंश बरामद किए गए।  

बबुरी एसओ सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर पिकअप वाहन में पशुओं को लादकर लेवा-इलिया रोड से कहीं जाने की फिराक में है। इसपर हमराहियों के साथ भभुआर पुल पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर में एक पिकअप वाहन आता दिखा। पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास करते हुए भागने लगा। 

इस दौरान पिकअप की टक्कर से पुलिस के सरकारी वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने खुद की हिफाजत करते हुए घेरकर वाहन चालक को पकड़ लिया।

पकडे गए व्यक्ति की पहचान सैयदराजा थाना क्षेत्र के सोहदवार गांव निवासी मुलायम यादव के रूप में हुई है। वाहन की तलाशी ली गई तो सात गोवंश बरामद किए गए। 

पुलिस टीम में एसओ के साथ उपनिरीक्षक शिवाकांत पांडेय, हेड कांस्टेबल तीर्थराज यादव, आलोक दुबे, राहुल खरवार व धीरज कुमार शामिल थे।