आठ किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, बिहार से दिल्ली ले जा रहा था खेप
चंदौली। राजकीय रेलवे पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या सात पर तस्कर को गिरफ्तार किया। उसकी तलाशी लेने पर आठ किलो गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजा की कीमत लगभग 80 हजार रुपये बताई जा रही है। तस्कर बिहार से गांजा की खेप लेकर दिल्ली जाने की फिराक में था।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह और आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि अपराधियों की धड़पकड़ के लिए स्टेशन और सर्कुलेटिंग एरिया में लगातार जांच पड़ताल की जा रही है। इसी क्रम में टीम जब सात और आठ नंबर प्लेटफार्म के पूर्वी छोर पर स्टेशन नाम पट्टिलका के समीप पहुंची तो वहां एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ा। उसके पास एक झोला था। संदेह होने पर उसे पकड़कर तलाशी ली गई। उसके पास आठ किलो गांजा मिला।
बताया कि बरामद गांजा की कीमत लगभग 80 हजार रुपये आंकी गई है। तस्कर ने अपना नाम छोटू कुमार निवासी वार्ड नंबर 13 पुरुषोत्तमपुर थाना रुस्तमपुर जिला वैशाली बिहार बताया। निरीक्षकों ने बताया कि युवक बिहार से गांजा ले जाकर दिल्ली में बेचता था। इसके लिए ट्रेन बदल-बदलकर जाता था, ताकि पकड़ा न जा सके। उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।