तीन स्कूलों में चलेगा स्मार्ट क्लास, बीएसए ने फीता काटकर किया उद्घाटन 

चंदौली। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सीएसआर (कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी) के तहत स्कूलों को उच्चीकृत करने की कवायद की जा रही है। जिले के तीन स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज चलेंगी। इसके लिए स्कूलों में संसाधन विकसित किए गए हैं। बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। 
 

चंदौली। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सीएसआर (कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी) के तहत स्कूलों को उच्चीकृत करने की कवायद की जा रही है। जिले के तीन स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज चलेंगी। इसके लिए स्कूलों में संसाधन विकसित किए गए हैं। बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। 

प्रदेश के 73 जिलों के तीन-तीन स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा दो पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास चलेगी। 

बीएसए ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक की पहल पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अधिष्ठापित स्मार्ट क्लास से बालिकाओं के पठन-पाठन को और भी रुचिकर व नवाचारी बनाने में मदद मिलेगी। इससे बच्चों का पढ़ाई के प्रति रूझान बढ़ेगा। इससे शिक्षकों को भी बच्चों को पाठ्यक्रम समझाने में सहूलियत होगी। एसबीआइ के मुख्य शाखा प्रबंधक निशांत, बालिका शिक्षा की जिला समन्वयक अमिता श्रीवास्तव, विनोद प्रसाद आदि रहे।