बर्निंग ट्रेन होते-होते बची श्रमजीवी एक्सप्रेस, ब्रेक बाइंडिंग के चलते लगी आग
चंदौली। श्रमजीवी एक्सप्रेस शनिवार को बर्निंग ट्रेन होते-होते बची। पीडीडीयू मंडल के बिहटा-डीडीयू के बीच डुमरांव रेलवे स्टेशन पर ब्रेक बाइंडिंग के चलते ट्रेन में अचानक आग लग गयी। चालक के सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया।
Updated: Feb 27, 2021, 21:10 IST
चंदौली। श्रमजीवी एक्सप्रेस शनिवार को बर्निंग ट्रेन होते-होते बची। पीडीडीयू मंडल के बिहटा-डीडीयू के बीच डुमरांव रेलवे स्टेशन पर ब्रेक बाइंडिंग के चलते ट्रेन में अचानक आग लग गयी। चालक के सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया।
ट्रेन नंबर 02391 अप श्रमजीवी एक्सप्रेस के इंजन के पिछले पहिए का ब्रेक डुमरांव रेलवे स्टेशन पर अचानक जाम हो गया। इसके चलते आग लग गई। चालक दिनेश राम व सहायक चालक संजय सिंह ने तत्काल मुख्यालय को सूचित करने के साथ स्थानीय स्टाफ को अवगत कराया।
अग्निशमन टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई। इससे बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन 12 बजकर 25 मिनट पर डुमरांव स्टेशन पहुंची थी। हादसे के चलते एक बजकर सात मिनट पर बक्सर के लिए रवाना हुई। तीन बजे ट्रेन के बक्सर पहुंचने पर इंजन बदला गया। इसके बाद गंतव्य के लिए रवाना हुई।