चंदौली में मंगलवार से सुबह सात से शाम सात बजे तक खुलेंगी दुकानें, खत्म होंगी पाबंदियां

चंदौली। जिले में कोरोना संक्रमण काबू में आने के बाद मंगलवार से लाकडाउन की पाबंदियां खत्म होंगी। सुबह सात से शाम सात बजे तक दुकानें खुलेंगी। वहीं आवागमन पर भी रोक-टोक नहीं रहेगी। हालांकि कोरोना के खतरे को देखते हुए सतर्कता बरती जाएगी। ऐसे में दुकानदारों को व सार्वजनिक स्थानों पर कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश है। शासन की गाइडलाइन के क्रम में जिलाधिकारी संजीव सिंह ने निर्देश दिया है।  
 

चंदौली। जिले में कोरोना संक्रमण काबू में आने के बाद मंगलवार से लाकडाउन की पाबंदियां खत्म होंगी। सुबह सात से शाम सात बजे तक दुकानें खुलेंगी। वहीं आवागमन पर भी रोक-टोक नहीं रहेगी। हालांकि कोरोना के खतरे को देखते हुए सतर्कता बरती जाएगी। ऐसे में दुकानदारों को व सार्वजनिक स्थानों पर कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश है। शासन की गाइडलाइन के क्रम में जिलाधिकारी संजीव सिंह ने निर्देश दिया है।  

इसके अनुसार जिले में सुबह सात से शाम सात बजे तक सभी दुकानें खुलेंगी। हालांकि दुकानदारों को कोरोना को लेकर पूरी सतर्कता बरतनी होगी। खुद मास्क लगाकर रहना होगा। वहीं ग्राहकों से भी दो गज की दूरी के मानक का पालन कराना होगा। 

लाकडाउन हटने के बाद साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। नगरों में सफाई व सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा। सरकारी दफ्तरों में कामकाज होगा। हालांकि 50 फीसद कर्मचारियों को दफ्तर बुलाने का सुझाव दिया गया है। ताकि शारीरिक दूरी का पालन होता रहे। होटल रेस्टोरेंट से सिर्फ होम डिलीवरी की सुविधा मिलेगी। 

शादी को लेकर भी शासन ने गाइडलाइन में स्पष्ट उल्लेख किया है। घराती व बाराती मिलाकर खुले अथवा बंद स्थानों पर एक साथ 25 लोग ही रह सकते हैं। कार्यक्रम स्थल पर मास्क, सैनिटाइजर व शारीरिक दूरी के मानक का पालन करना अनिवार्य होगा। इसी तरह शवयात्रा में भी अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं। 

डीएम ने कहा, शासन की मंशा के अनुरूप मंगलवार से लाकडाउन की पाबंदियां समाप्त हो जाएंगी। दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुलेंगे। हालांकि कोविड प्रोटोकाल का पालन जरूरी होगा। इसकी अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।