शहाबगंज : शिकायत के बावजूद बिजली विभाग ने नहीं हटाया तार, चपेट में आने से किसान की मौत   

शहाबगंज थाना के रामपुर गांव में टूटकर खेत में गिरे बिजली तार की चपेट में आने से सोमवार की सुबह बाबूलाल (40) की मौत हो गई। इससे गांव में कोहराम मच गया।  सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
 

चंदौली। शहाबगंज थाना के रामपुर गांव में टूटकर खेत में गिरे बिजली तार की चपेट में आने से सोमवार की सुबह बाबूलाल (40) की मौत हो गई। इससे गांव में कोहराम मच गया।  सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

रामपुर गांव में एलटी तार दो दिन पहले टूटकर बाबूलाल के खेत में गिर गया था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को दी, लेकिन विभाग ने तार हटवाने की पहल नहीं की। सोमवार की सुबह बाबूलाल अपनी फसल में खाद डालने के लिए खेत पर गए थे। इसी दौरान उन्हें जोर से झटका लगा। इससे लड़खड़ाकर जमीन पर गिर पड़े। 

आसपास मौजूद किसान यह देख उनकी ओर दौड़ पड़े। जब तक लोग कुछ कर पाते, तब तक उनकी मौत हो गई। घटना के बाद स्वजन समेत ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना रहा कि बिजली विभाग यदि सचेत रहता तो इस तरह की घटना नहीं होती। विभाग बिल वसूलने के लिए जितना तत्पर रहता है, उतनी दिलचस्पी यदि संसाधनों को दुरूस्त करने में दिखाए तो इस तरह के हादसे नहीं होंगे। वहीं अघोषित बिजली कटौती से भी लोगों को राहत मिलेगी।