रेलवे ट्रैक किनारे युवक-युवती का शव मिलने से सनसनी, प्रेम प्रपंच में दी जान
चंदौली। सदर कोतवाली के लीलापुर गांव के समीप रेलवे लाइन के किनारे शुक्रवार को युवक और युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। युवक की शिनाख्त बिसौरी गांव निवासी रोहित और युवती की पड़या गांव निवासी पायल के रूप में हुई। लोगों के अनुसार दोनों में प्रेम संबंध चल रहा था और परिजनों के विरोध करने के बाद दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
बिसौरी गांव निवासी रामप्रवेश का पुत्र रोहित 21 वर्ष और सदर कोतवाली के पड़या गांव निवासी रामविलास की पुत्री पायल 19 वर्ष विगत 2 दिनों से घर से लापता थे। दोनों को खोजने के लिए परिजन काफी परेशान थे। शुक्रवार को दोनों का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिलने से सनसनी फैल गई। आनन-फानन में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों के शव की शिनाख्त की। स्थानीय लोगों की मानें तो युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध चल रहा था। इसका परिजन काफी विरोध कर रहे थे। इससे नाराज युवाओं ने ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया। सदर कोतवाल संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारण स्पष्ट होगा। हालांकि पुलिस दोनों पक्षों से तहरीर लेकर कार्यवाही में जुट गई है।