चंदौली में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

चंदौली। जिले में बुधवार को दूसरा कोरोना संक्रमित मिला। मुख्यालय के सकलडीहा रोड निवासी 28 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया। संक्रमित युवक के परिवार के 13 सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया है। परिवार के लोगों की कोरोना की जांच कराई गई। वहीं जिले में 1445 लोगों का सैंपल लिया गया।   
 

चंदौली। जिले में बुधवार को दूसरा कोरोना संक्रमित मिला। मुख्यालय के सकलडीहा रोड निवासी 28 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया। संक्रमित युवक के परिवार के 13 सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया है। परिवार के लोगों की कोरोना की जांच कराई गई। वहीं जिले में 1445 लोगों का सैंपल लिया गया।   

जिला अस्पताल में संदिग्ध मरीज की जांच कराई गई थी। उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित के घर पहुंची और परिवार के 13 सदस्यों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उनकी भी जांच कराई गई। ताकि दूसरों में संक्रमण फैलने न पाए।

जिले में अब तक कोरोना के कुल 16211 मरीज मिल चुके हैं। इसमें सक्रिय केस की संख्या दो है। वहीं 15852 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी ने लोगों से कोविड प्रोटोकाल के पालन व वैक्सीनेशन कराने की अपील की है।