पीडीडीयू रेलवे परिसर में वीवैंडर फाउंडेशन में चलाया गौरैया बचाओ अभियान
चंदौली। रेलवे सुरक्षा बल के 36वें स्थापना सप्ताह के अवसर पर पीडीडीयू रेलवे के सीएंडटी बैरक परिसर में वीवैंडर फाउंडेशन ने गौरैया बचाओ अभियान चलाया। गौरैया और अन्य पक्षियों के रहने के लिए लकड़ी के बने कृतिम घोसले रेलवे परिसर में अलग-अलग जगहों पर लगाए गए और चिड़ियों के लिए दाना और पानी रखने की व्यवस्था भी की गई।
चंदौली। रेलवे सुरक्षा बल के 36वें स्थापना सप्ताह के अवसर पर पीडीडीयू रेलवे के सीएंडटी बैरक परिसर में वीवैंडर फाउंडेशन ने गौरैया बचाओ अभियान चलाया। गौरैया और अन्य पक्षियों के रहने के लिए लकड़ी के बने कृतिम घोसले रेलवे परिसर में अलग-अलग जगहों पर लगाए गए और चिड़ियों के लिए दाना और पानी रखने की व्यवस्था भी की गई।
इस दौरान आशीष मिश्रा (आरपीएफ कमांडेंट) एवं संजीव कुमार (निरीक्षक प्रभारी,डीडीयू) और रेलवे सुरक्षा बल के जवान भी मौजूद रहे। आशीष मिश्रा ने कहा कि हम लोगों के घर आंगन में पाई जाने वाली गौरैया जो कि विलुप्त हो रही है और अब जरूरत है कि हम सब को एकजुट होकर प्रकृति की इस अनमोल पंछी को बचाएं।