डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, ट्रेनों की ली गई तलाशी

वाराणसी। प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे को लेकर आरपीएफ व जीआरपी ने डीडीयू जंक्शन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाराणसी की तरफ जाने वाली ट्रेनों की तलाशी ली गई साथ ही स्टेशन एरिया,पार्किंग को भी चेक किया गया। अचानक चले इस अभियान से पूरे स्टेशन पर हड़कंप मचा रहा।
 
चंदौली। प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे को लेकर आरपीएफ व जीआरपी ने डीडीयू जंक्शन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाराणसी की तरफ जाने वाली ट्रेनों की तलाशी ली गई साथ ही स्टेशन एरिया,पार्किंग को भी चेक किया गया। अचानक चले इस अभियान से पूरे स्टेशन पर हड़कंप मचा रहा।

बता दें कि 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा है, जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट है। आरपीएफ व जीआरपी ने डीडीयू जंक्शन पर रविवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाराणसी की ओर जाने वाली ट्रेनों की तलाशी ली गई प्लेटफार्म नंबर 1 से 8 तक को चेक किया गया। वेटिंग रूम, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग की भी तलाशी ली गई। वाराणसी की तरफ जाने वाली चार पहिया वाहनों की भी तलाशी ली जा रही है।

इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को देखते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग अभियान में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह, मनोज कुमार यादव, बीपी सिंह, रजनीश सिंह, रवि राय आदि लोग मौजूद रहे।