मुंशी सोनकर का हत्यारोपित वाराणसी का रोहित यादव गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद

तीन माह पूर्व बलुआ निवासी हिस्ट्रीशीटर मुंशी सोनकर की हत्या में शामिल एक अन्य आरोपित को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 12 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने उसका चालान कर दिया। 
 

चंदौली। तीन माह पूर्व बलुआ निवासी हिस्ट्रीशीटर मुंशी सोनकर की हत्या में शामिल एक अन्य आरोपित को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 12 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने उसका चालान कर दिया। 

मालूम हो कि बलुआ निवासी असलहा तस्कर और हिस्ट्रीशीटर मुंशी सोनकर की तीन माह पूर्व निर्मम ढंग से हत्या कर दी गई थी। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था लेकिन एक अभियुक्त अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर था। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली हत्याकांड में शामिल रहा आरोपित किसी से मिलने बलुआ आ रहा है। इस पर बलुआ एसओ उदयप्रताप सिंह हमराहियों के साथ गंगा पुल की तरफ पहुंचे।

थोड़ी देर बाद एक युवक पैदल ही आता दिखा। हालांकि पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा। पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 12 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उसकी पहचान वाराणसी के चोलापुर निवासी रोहित यादव के रूप में हुई। 

पुलिस को पूछताछ में बताया कि विकास यादव, मुलायम यादव और भिक्खू के साथ मिलकर मुंशी सोनकर की हत्या की थी। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। टीम में उपनिरीक्षक शिवशंकर सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र यादव, मनीष सिंह, अतुल सिंह, प्रेमचंद सिंह, गौरव सिंह, विनोद सिंह व अरविंद कुमार यादव शामिल रहे।