इलाज के दौरान सेवानिवृत्त रेलकर्मी की मौत, नाराज़ परिजनों ने किया हंगामा

पीडीडीयू नगर स्थित लोको अस्पताल में गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान सेवानिवृत्त रेलकर्मी की मौत पर परिजनों में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची आरपीएफ टीम ने परिजनों को समझाकर शांत कराया।
 

चंदौली। पीडीडीयू नगर स्थित लोको अस्पताल में गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान सेवानिवृत्त रेलकर्मी की मौत पर परिजनों में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची आरपीएफ टीम ने परिजनों को समझाकर शांत कराया।

रेलवे से बीआरएस लेकर सेवानिवृत्त हुए राजेंद्र प्रसाद (64) की तबियत बुधवार की रात अचानक बिगड़ गई। इस पर परिजनों ने उन्हें लोको अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उन्हें वाराणसी के हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद भोर में उनकी मौत हो गई। 

इससे नाराज होकर परिजन लोको अस्पताल में डाक्टरों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची आरपीएफ टीम ने डॉक्टरों व परिजनों को समझाकर शांत कराया।