20 से 31 मई तक राशन कार्ड धारकों को मुफ्त मिलेगा राशन, सात विभागों के कर्मी करेंगे निगरानी
चंदौली। शासन की मंशा के अनुरूप कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त राशन का वितरण किया जाएगा। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने गरीबों को खाद्यान्न वितरण की निगरानी के लिए सात विभागों के कर्मचारियों को निर्देश दिया है। जिले में 20 से 31 मई तक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन का वितरण किया जाएगा। कर्मी इस पर नजर रखेंगे। वहीं धांधली करने वाले कोटेदारों के खिलाफ उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भी भेजेंगे।
कोरोना काल में सरकार ने अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को मुफ्त राशन वितरण का निर्देश दिया है। प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल दिया जाएगा। हालांकि कोटेदारों की ओर से राशन वितरण में धांधली की आशंका हमेशा बनी रहती है। इसको गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सात विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी निगरानी में लगा दी है।
जिलाधिकारी चंदौली ने आपूर्ति निरीक्षकों के साथ ही लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक, नगरीय निकायों के कर्मी, शिक्षामित्र, सहायक अध्यापक, आंगनबाड़ी को खाद्यान्न वितरण पर नजर रखेंगे। उन्हें खाद्यान्न वितरण की अवधि के दौरान गांवों में उपस्थित रहकर इस पर नजर रखनी होगी।
डीएम ने कोटेदारों को ई-पाश मशीन के जरिए ही राशन वितरण करने का निर्देश दिया है। जिले के आला अधिकारी भ्रमण कर खाद्यान्न वितरण के साथ ही कर्मचारियों की उपस्थिति भी जाचेंगे। इस दौरान अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई तय है। वहीं राशन वितरण में धांधली करने वाले कोटेदारों पर भी शिकंजा कस गया है।