तमंचा लेकर प्रेमिका से जा रहा था मिलने, पुलिस ने पकड़ा

धीना थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात स्थानीय पुलिया के पास से युवक को .315 बोर के अवैध तमंचा और कारतूस के साथ पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि युवक प्रेमिका से मिलने के लिए आया था। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। 
 

चंदौली। धीना थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात स्थानीय पुलिया के पास से युवक को .315 बोर के अवैध तमंचा और कारतूस के साथ पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि युवक प्रेमिका से मिलने के लिए आया था। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। 

पंचायत चुनाव के मद्देनजर धीना थाने की पुलिस मंगलवार की रात गश्त कर रही थी। इसी बीच रेलवे स्टेशन के समीप एक व्यक्ति दिखा लेकिन पुलिस को देख छिपने लगा। पुलिस कर्मियों ने आवाज देकर बुलाया तो गुमटी के पास जाकर छिप गया। 

इस पर घेरकर पुलिया के पास उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान मुगलसराय के छित्तमपुर के बलदेवनगर निवासी धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई। पुलिस को पूछताछ में बताया कि प्रेमिका से मिलने जा रहा था। प्रेमिका के घरवाले यदि रोकते तो तमंचा उन्हें डराने के लिए था। बहरहाल पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।