पुलिस ने शातिर पशु तस्कर को पकड़ा, तमंचा व कारतूस बरामद

बबुरी थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात लेवा तिराहे के समीप स्थित यात्री प्रतीक्षालय से शातिर पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से .315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ के बाद गोवध अधिनियम व आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। 
 

चंदौली। बबुरी थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात लेवा तिराहे के समीप स्थित यात्री प्रतीक्षालय से शातिर पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से .315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ के बाद गोवध अधिनियम व आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। 

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर पशु तस्कर लेवा तिराहे के पास मौजूद है। इस पर थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह कांस्टेबल अमित यादव व गौरव राय के साथ लेवा तिराहा पहुंचे। तस्कर यात्री प्रतीक्षालय में मौजूद था लेकिन पुलिस को देखकर अंधेरे में भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि पुलिसकर्मियों ने घेरकर उसे पकड़ लिया। 

तलाशी लेने पर .315 बोर का एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। तस्कर की पहचान बबुरी थाना क्षेत्र के मैनपुर गांव निवासी आनंद गुप्ता के रूप में हुई। वह पिछले काफी दिनों से पशु तस्करी में संलिप्त रहा। पुलिस को पूछताछ में बताया कि गोवध अधिनियम के तहत मीरजापुर के चुनार थाने में भी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने उसका चालान कर दिया।