पुलिस ने मुठभेड़ में चार शातिर पशु तस्करों को पकड़ा, दो तमंचा व कारतूस बरामद 

बिहार के सासाराम से ट्रक चोरी कर भाग रहे चार शातिर पशु तस्करों और गैंगस्टर अपराधियों को पुलिस ने सोमवार को इलिया थाना क्षेत्र के मालदह पुलिया के समीप मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो तमंचा और कारतूस बरामद किए गए। अपराधी पुलिस टीम पर फारयिंग कर भागने की कोशिश कर रहे थे। सीओ प्रीति तिवारी ने गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी। 
 

चंदौली। बिहार के सासाराम से ट्रक चोरी कर भाग रहे चार शातिर पशु तस्करों और गैंगस्टर अपराधियों को पुलिस ने सोमवार को इलिया थाना क्षेत्र के मालदह पुलिया के समीप मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो तमंचा और कारतूस बरामद किए गए। अपराधी पुलिस टीम पर फारयिंग कर भागने की कोशिश कर रहे थे। सीओ प्रीति तिवारी ने गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि इलिया थाने की पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि चार शातिर अपराधी बिहार प्रांत के साराराम से ट्रक चोरी कर भाग रहे हैं। इस पर उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पटेल मे हमराहियों के साथ माल्दह पुलिया के पास घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद ट्रक आता दिखा। पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया तो ट्रक में सवार तस्करों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। 

पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो अपराधी ट्रक छोड़कर अरहर की खेत में जाकर छिप गए। पुलिसकर्मियों ने साहस के साथ मुकाबला किया। वहीं खेत में छिपे अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों ने अपना नाम शरीफ खलीफा निवासी वार्ड नंबर-2 पठानटोली, चैनपुर थाना चैनपुर, जिला भभुआ बिहार, सोनू कुरैशी निवासी वार्ड नंबर-2 पठानटोली, चैनपुर थाना चैनपुर, जिला भभुआ बिहार, कौसर अली निवासी ग्राम अईलाए खुर्द, थाना चांद जनपद कैमूर भभुआ बिहार और ज़ीशान खान निवासी ग्राम अईलाए खुर्द, थाना चांद जनपद कैमूर भभुआ बिहार बताया। 

उनके पास से .315 और 12 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस व खोखा बरामद किया गया। इसके अलावा तीन मोबाइल और 3800 रुपये मिले। बताया कि शातिर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर और गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है।