गैंगस्टर का आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे, काफी दिन से थी तलाश

नौगढ़ और चकरघट्टा थाने की पुलिस ने मंगलवार को सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर के आरोपित अथवा वांछित को गिरफ्तार कर लिया। गैंगस्टर की काफी दिनों से पुलिस को तलाश थी। आरोपितों का चालान कर दिया गया। 
 

चंदौली। नौगढ़ और चकरघट्टा थाने की पुलिस ने मंगलवार को सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर के आरोपित अथवा वांछित को गिरफ्तार कर लिया। गैंगस्टर की काफी दिनों से पुलिस को तलाश थी। आरोपितों का चालान कर दिया गया। 

चकरघट्टा एसओ राजेश सरोज को मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगस्टर का आरोपित मड़िहान मिर्जापुर निवासी बुल्लू पाल जयमोहनी मोड़ पर मौजूद है। वह कहीं भागने की फिराक में है। इस पर एसओ ने हमराहियों के पहुंचकर घेरेबंदी कर उसे धर-दबोचा। 

पशुओं की तस्करी समेत अन्य संगीन अपराधों में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज था। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी। उधर नौगढ़ थाने की पुलिस ने वाछिंत बच्चालाल को पकड़ा। उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में  आरक्षी रामप्रवेश, रामसागर,  संदीप यादव,  विवेक यादव मौजूद थे।