पुलिस और आबकारी टीम ने की छापेमारी, 50 कुंतल लहन और शराब बरामद
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर अलीनगर पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार को बरहुली गांव में छापेमारी की। इस दौरान 50 कुन्तल लहन और शराब बनाने का साधन बरामद किया। अपनी मौजूदगी में लहन नष्ट कराया गया।
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व त्योहारों को देखते हुए अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। बीते दिनों बरहुली गांव से एक व्यक्ति को अवैध शराब संग पकड़ा गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस व आबकारी विभाग ने गुरुवार को छापेमारी की।
इसमें मौके से 50 कुंतल लहन व शराब बनाने के उपकरण मिले। इसे मौके पर ही नष्ट कराया गया। हालांकि शराब के अवैध कारोबारी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस उसके लिए दबिश दे रही है। टीम में आबकारी निरीक्षक ज्ञानप्रताप सिंह, त्रिलोकी यादव, आशीष सिंह, प्रिंस कुमार, फुरकान आदि शामिल रहे।