PDDU नगर जंक्शन : RPF की मेरी सहेली टीम का मॉक ड्रिल,10 मिनट में महिला यात्री का खोया पर्स बरामद
रिपोर्ट : धर्मेंद्र कुमार
चंदौली। आरपीएफ लगातार प्रयास कर रही है कि यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो और सुरक्षित यात्रा कर सकें जिसके लिए लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। 139 टोल फ्री नंबर का भी प्रचार किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को आरपीएफ कि मेरी सहेली टीम ने पीडीडीयू जंक्शन पर जागरूकता अभियान चलाया।
इस दौरान एक मॉक ड्रिल करके 139 टोल फ्री नंबर का प्रचार किया गया। आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ने महिला यात्री का पर्स 10 मिनट में स्टेशन से ही बरामद कर लिया।
बता दें कि भारतीय रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस क्रम में आरपीएफ की मेरी सहेली टीम लगातार यात्रियों को जागरूक कर रही है। यात्रा के दौरान किसी भी अनजान व्यक्ति से दोस्ती ना करें व किसी के द्वारा दिया गया खाने पीने का सामान ना खाएं नही तो आप जहरखुरानी के शिकार हो सकते हैं।
इस दौरान आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि मेरी सहेली टीम लगातार महिला यात्रियों को जागरूक कर रही हैं और जागरूकता अभियान भी लगातार चलाया जा रहा है। इस समय ट्रेनों में भीड़ भाड़ है जिसको देखते हुए महिलाओं की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, दिव्या कुमारी, मोनिका पदम, माधुरी, रीना सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।