PDDU जंक्शन : सहायक कमांडेंट व एसीएम ने किया निरीक्षण, मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दिया निर्देश 

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेलवे भी अलर्ट पर है। जनपद के मुख्य जंक्शन पीडीडीयू स्टेशन परिसर में बिना मास्क के एंट्री बंद कर दी गई है व कड़ाई से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है। शनिवार को आरपीएफ सहायक कमांडेंट हरिनारायण राम व एसीएम आरएन त्रिवेदी ने डीडीयू जंक्शन का किया औचक निरीक्षण व सभी को मास्क लगाने की हिदायत।
 

चंदौली। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेलवे भी अलर्ट पर है। जनपद के मुख्य जंक्शन पीडीडीयू स्टेशन परिसर में बिना मास्क के एंट्री बंद कर दी गई है व कड़ाई से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है। शनिवार को आरपीएफ सहायक कमांडेंट हरिनारायण राम व एसीएम आरएन त्रिवेदी ने डीडीयू जंक्शन का किया औचक निरीक्षण व सभी को मास्क लगाने की हिदायत।

बता दें कि सहायक कमांडेंट व सहायक वाणिज्य प्रबंधक स्टेशन का जायजा लेने पहुंचे जहां उन्होंने सभी रेल कर्मियों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया साथ ही यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए बिना मास्क के स्टेशन परिसर में कोई भी यात्री प्रवेश नहीं करेगा इसका भी ध्यान दिया जाए साथ ही ड्यूटी में तैनात आरपीएफ व टीटीई के कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने का भी निर्देश दिया गया। 

इस संबंध में सहायक कमांडेंट हरिनारायण राम ने बताया कि बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए सभी आरपीएफ कर्मियों को व रेल कर्मियों को मास्क लगाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व हाथ सेनिटाइज करने का निर्देश दिया गया है  यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए अगर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने में किसी भी आरपीएफकर्मी ने लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार,स्टेशन प्रबंधक आरके सिंह, आईवोडब्लू हेमंत कुमार,टिकट निरीक्षक चंदन कुमार,सफाई सुपरवाइजर संतोष कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।