चंदौली से बेरोक-टोक गुज़रेंगे ऑक्सीजन टैंकर, एसपी ने दी वाई श्रेणी की सुरक्षा
चंदौली। कोरोना मरीजों के लिए संजीवनी बनी आक्सीजन की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब पुलिस के हवाले होगी। पुलिस झारखंड से आने वाले लिक्विड आक्सीजन टैंकर को वाई श्रेणी की सुरक्षा देते हुए एस्कार्ट करेगी। उन्हें बेरोकटोक आक्सीजन रिफिलिंग प्लांट तक पहुंचाया जाएगा। मुख्यालय के निर्देश के बाद एसपी अमित कुमार ने इसके लिए रणनीति तैयार कर ली है। पुलिस को मोहनियां टोल प्लाजा से टैंकर की लोकेशन मिलेगी।
वर्तमान में आक्सीजन की डिमांड तेजी से बढ़ी है। इसके सापेक्ष उत्पादन नहीं हो पा रहा है। रिफिलिंग प्लांट में कभी लिक्विड आक्सीजन की कमी हो जा रही तो कभी किसी अन्य कारण से सिलेंडर भरने का काम ठप हो जा रहा है। इससे अस्पतालों में आक्सीजन सिलेंडर की कमी हो जा रही और कोरोना मरीजों की मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। सरकार ने इसको गंभीरता से लेते आक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया है।
ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लिक्विड आक्सीजन प्लांटों तक पहुंचाई जा रही है। इसमें रेलवे की भूमिका अहम है। अब सड़क मार्ग से भी प्लांटों तक लिक्विड आक्सीजन पहुंचाई जाएगी। झारखंड से आक्सीजन टैंकर जिले के पीडीडीयू नगर और रामनगर समेत आसपास के जिलों के प्लांटों तक आएंगे। हालांकि इसमें ट्रैफिक जाम समेत अन्य बाधाएं आ सकती हैं।
इसको देखते हुए पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। एसपी अमित कुमार ने इसको लेकर मातहतों के साथ रणनीति बनाई है। पुलिस को बिहार के मोहनियां टोल प्लाजा से आक्सीजन टैंकर की लोकेशन मिलेगी। जिले की सीमा में प्रवेश करते ही पुलिस एस्कार्ट करेगी। आक्सीजन टैंकर को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।