चंदौली में आनलाइन रोजगार मेला 9 जुलाई को, मिलेगी नौकरी 

कोरोना काल में बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने की कवायद के तहत नौ जुलाई को आनलाइन रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इसमें साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थियों को नौकरी दी जाएगी। रोजगार मेला में देश की विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। इसका लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा। 
 

चंदौली। कोरोना काल में बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने की कवायद के तहत नौ जुलाई को आनलाइन रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इसमें साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थियों को नौकरी दी जाएगी। रोजगार मेला में देश की विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। इसका लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा। 

जिला सेवायोजन अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आनलाइन रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इसमें सिक्योरिटी, कृषि व फर्टिलाइजर समेत अन्य क्षेत्रों की नामी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। अभ्यर्थियों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए साक्षात्कार लिया जाएगा। 

कंपनियों के एचआर अभ्यर्थियों के मोबाइल पर वीडियो काल करेंगे। इस दौरान कंपनी की जरूरत के मुताबिक अभ्यर्थियों से सवाल पूछेंगे। साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थियों का चयन नौकरी के लिए किया जाएगा। रोजगार मेला में हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, आइटीआइ, डिप्लोमा आदि के छात्र प्रतिभाग कर सकते हैं। उनकी आयु वर्ग 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। ईच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट sevayojan.up.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।