चंदौली में शुक्रवार को कोरोना से एक की मौत, 375 की रिपोर्ट पॉजिटिव

जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को कोरोना से एक की मौत हो गई। वहीं 357 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके अलावा 62 लोग स्वस्थ हुए। शुक्रवार को 1823 लोगों का सैंपल लिया गया। 
 

चंदौली। जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को कोरोना से एक की मौत हो गई। वहीं 357 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके अलावा 62 लोग स्वस्थ हुए। शुक्रवार को 1823 लोगों का सैंपल लिया गया। 

संक्रमित की हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी के बीएचयू स्थित एल-थ्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। संक्रमितों में एक बालिका, नौ बालक, 112 महिला व 235 पुरूष हैं। सभी स्थानीय निवासी हैं। जिले में बरहनी ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र से 27, सैयदराजा से तीन, चहनियां 38, चकिया ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र के 26 व नगरीय क्षेत्र व धानापुर से 11-11, सदर ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र से 58 व नगरीय क्षेत्र से 30, नौगढ़ ब्लाक से तीन, नियामताबाद 44, पीडीडीयू नगर 71, सकलडीहा 18 और 17 शहाबगंज ब्लाक के रहने वाले हैं। 

संक्रमितों के संपर्क में रहे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। उनकी भी सैंपलिंग कराई जाएगी। जिले में अब तक कुल 6496 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें सक्रिय केस की संख्या 1342 है। 5078 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। मृतकों की संख्या बढ़कर अब 76 हो चुकी है।