अलीनगर में रेलवे ट्रैक पर मिला वृद्ध का शव, मचा कोहराम

चंदौली। अलीनगर थाना के संघति गांव के समीप शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर वृद्ध का शव मिला। इससे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। 
 

चंदौली। अलीनगर थाना के संघति गांव के समीप शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर वृद्ध का शव मिला। इससे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। 

संघति गांव निवासी अमरनाथ चौहान (60) शनिवार की सुबह किसी कार्यवश रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी बीच किसी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त की। साथ ही इसकी जानकारी परिजनों को दी। 

अमरनाथ के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी उषा देवी व पुत्र बेचू चौहान सहित अन्य परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए।