अब नहीं लुटेंगे किसान, दुकानदार खाद की अधिक कीमत मांगे तो कंट्रोल रूम में करें शिकायत
चंदौली। खाद के नाम किसानों को लुटने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कस गया है। किसानों की सुविधा के लिए जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर जिले में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यदि कोई दुकानदार खाद की निर्धारित से अधिक कीमत मांगे तो किसान इस पर फोनकर सीधे शिकायत कर सकते हैं। दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। पहल से मुनाफाखोरी रुकेगी। वहीं किसानों को भी राहत मिलेगी।
खाद के दुकानदारों को किसानों से निर्धारित कीमत ही लेने का निर्देश दिया गया है। खाद की बिक्री पाश मशीन के जरिए करेंगे। इसके बाद किसानों को रसीद भी देंगे। इसका पूरा विवरण बिक्री रजिस्टर में नोट करना होगा। शासन ने किसानों को खाद बिक्री के मानक भी निर्धारित किया है। इसके अनुसार गेहूं की फसल के लिए प्रति हेक्टेयर दो बोरी डीएपी, तीन बोरी एनपीके अथवा छह बोरी सिंगल सुपर फास्फेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। यदि किसी खाद विक्रेता की ओर से निर्धारित से अधिक कीमत वसूली जाती है अथवा इसकी रसीद नहीं दी जाती तो सीधे कंट्रोल रूम के नंबर फोन कर शिकायत कर सकते हैं।
नंबर 7839882321 व 9415699547 है। इस पर सुबह नौ से शाम छह बजे के बीच किसी भी वक्त किसान फोनकर अपनी शिकायत बता सकते हैं। विभाग त्वरित कार्रवाई करेगा। रबी सीजन में जिले में 10 हजार टन डीएपी की जरूरत पड़ेगी। इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने में विभाग जुटा है। डीएम ने कहा कि यदि कोई दुकानदार खाद की निर्धारित से अधिक कीमत वसूलता है तो बेझिझक कंट्रोल रूम में फोनकर शिकायत करें। दुकानदार के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी।