पीएम से बात न होने का नहीं मलाल, पिता बोले, ओलिंपिक में जरूर मेडल जीतेगा बेटा 

टोक्यो ओलिंपिक में जैबलिन थ्रो (भाला फेंक) प्रतियोगिता के लिए चयनित धानापुर के हिंगुतरगढ़ गांव निवासी शिवपाल व उनके पिता रामाश्रय सिंह से मंगलवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत नहीं हो सकी। इसमें तकनीकी खराबी आड़े आ गई। हालांकि गांव में साइ (स्पोर्ट्स अथारिटी आफ इंडिया) की टीम सुबह ही पहुंच गई थी। एथलिट कोच व तकनीकी टीम ने काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
 

चंदौली। टोक्यो ओलिंपिक में जैबलिन थ्रो (भाला फेंक) प्रतियोगिता के लिए चयनित धानापुर के हिंगुतरगढ़ गांव निवासी शिवपाल व उनके पिता रामाश्रय सिंह से मंगलवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत नहीं हो सकी। इसमें तकनीकी खराबी आड़े आ गई। हालांकि गांव में साइ (स्पोर्ट्स अथारिटी आफ इंडिया) की टीम सुबह ही पहुंच गई थी। एथलिट कोच व तकनीकी टीम ने काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

हालांकि एलईडी स्क्रीन पर पीएम के कार्यक्रम का पूरा प्रसारण किया गया। शिवपाल के पिता व पीएसी जवान रामाश्रय सिंह को पीएम से बात न होने का कोई मलाल नहीं। बोले, पीएम का आशीर्वाद बच्चे के साथ है, वह ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जरूर जीतेगा। 

शिवपाल के पिता को पीएमओ से सूचना दी गई थी कि प्रधानमंत्री मंगलवार की शाम पांच बजे उनसे बात करेंगे। इसके लिए वे सुबह ही रामनगर पीएसी कैंप से गांव पहुंच गए। यहां कार्यक्रम के लिए पूरी व्यवस्था की थी। साईं के वाराणसी ट्रेनिंग सेंटर से कोच संजीव श्रीवास्तव को गांव भेजा गया था। यहां बाकायदा एलइडी आदि लगाकर कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। वहीं मोबाइल के जरिए स्वजनों को लिंक से जोड़कर पीएम से बात कराई जानी थी। 

इसको लेकर ग्रामीणों में सुबह से ही उत्साह रहा। हालांकि लिंक से जोड़ा नहीं जा सका। इससे बात नहीं हो सकी। रामाश्रय सिंह ने कहा, देश से सैकड़ों खिलाड़ी ओलिंपिक में शामिल होने के लिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने अधिक से अधिक लोगों से बात करने की कोशिश की, मुझसे बात नहीं हो सकी, इसका कोई मलाल नहीं है। पीएम का आशीर्वाद बच्चे के साथ है। वह ओलिंपिक में उम्दा प्रदर्शन कर देश और जिले का नाम रोशन करेगा।