नीति आयोग के उपाध्यक्ष परखेंगे विकास की हकीकत, अफसर-कर्मियों की छुट्टी रद
चंदौली। नीति आयोग के उपाध्यक्ष डाक्टर राजीव कुमार गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर अतिपिछड़े जिले में आएंगे। इस दौरान विकास कार्यों की हकीकत देखेंगे। अधिकारियों संग बैठक कर योजनाओं की प्रगति भी जानेंगे। इसको लेकर मौनी अमावस्या के दिन अवकाश के बावजूद सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टी रद करते हुए उन्हें दफ्तर में रहने का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों की टीम बुधवार को उपाध्यक्ष के आगमन की तैयारी में जुटी रही।
नीति आयोग ने चंदौली को अतिपिछड़ा जिला घोषित किया है। उपाध्यक्ष सुबह सवा नौ बजे वाराणसी से सड़क मार्ग से चंदौली पहुंचेंगे। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में सवा दस बजे तक अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद बबुरी क्षेत्र के बनौली चट्टी स्थित माडल प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र व सिकरी में मिनी सचिवालय का अवलोकन करेंगे।
इसके पश्चात मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे। वहीं नरसिंहपुर स्थित माडल प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लेंगे। मद्धूपुर गांव में हेल्थ व वेलनेस सेंटर का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वाराणसी के लिए रवाना होंगे।