नौगढ़ : विद्युत करेंट से युवक की मौत, मचा कोहराम
चंदौली। बिजली का तार जोड़ने के लिए ट्रांसफार्मर के उपर चढ़े युवक की बुधवार को करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इससे कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
नौगढ़ तहसील के गोलाबाद गांव निवासी संदीप कुमार पुत्र अशोक (23) के घर की बिजली खराब हो गई थी। बुधवार की दोपहर वह पोल में लगे ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़कर केबल का तार जोड़ रहा था। इसी दौरान अचानक करेंट प्रवाहित होने लगा। इससे वह पोल पर ही लटक गया। आसपास की लोगों की नजर पड़ी तो शोर मचाना शुरू किया।
ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीटकर उसे छुड़ाने की कोशिश की। ग्रामीणों ने फोनकर बिजली कटवा दी। इसके बाद किसी तरह उसे नीचे उतारा गया। मौके पर उपस्थित ग्रामीण व परिवार के लोगों ने 108 नंबर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा कराकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।