एनसीसी कैडेट को वीडियो काल कर कोच ने की अश्लील हरकत, पुलिस व अफसरों से शिकायत
चंदौली। 91 यूपी वाहिनी एनसीसी पीडीडीयू नगर से जुड़ी शहीदगांव इंटर कालेज की एनसीसी की छात्रा ने कोच पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। पुलिस व विभागीय अधिकारियों से मिलकर इसकी शिकायत की। बताया कि कोच ने वीडियो काल कर अश्लील हरकत की। इसका विरोध करने पर फेल करने और जान से मारने की धमकी दी। छात्रा ने साहस का परिचय देते हुए डायल 112 पर फोन कर इसकी जानकारी दी। वहीं अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर आरोपित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
छात्रा के अनुसार, वह एनसीसी बी सर्टिफिकेट का कोर्स कर रही है। कुछ दिनों पहले फायरिंग का कैंप करने बीएचयू गई थी। वहां कोच अचानक उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। कोच की हरकत से छात्रा सहम गई। कोच ने धमकाया कि यदि यह बात किसी को बताई तो फेल कर दूंगा। छात्रा घर आई तो कोच फोन कर मिलने का दबाव बनाने लगा। आरोप है कि बीती रात मोबाइल पर वीडियो काल कर अश्लील हरकत की। इसके बाद छात्रा ने कोच को सबक सिखाने की ठानी और शिकायत दर्ज कराने के साथ ही कार्रवाई की मांग की है।