वि‍धायक सुशील सिंह ने धानापुर में ब्लाक स्तरीय बाल खेलकूद प्रतियोगिता का कि‍या शुभारंभ

चंदौली। धानापुर विकास खण्ड क्षेत्र के अमर वीर इंटर कालेज धानापुर के मैदान में बुधवार को परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय 19वां ब्लाक स्तरीय खेल स्पर्धा का शुभारंभ किया गया। इसके मुख्य अथिति सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह एवम विशिष्ट अथिति धानापुर ब्लाक प्रमुख अजय सिंह रहे। 
 

चंदौली। धानापुर विकास खण्ड क्षेत्र के अमर वीर इंटर कालेज धानापुर के मैदान में बुधवार को परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय 19वां ब्लाक स्तरीय खेल स्पर्धा का शुभारंभ किया गया। इसके मुख्य अथिति सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह एवम विशिष्ट अथिति धानापुर ब्लाक प्रमुख अजय सिंह रहे। 

मुख्य अथिति ने माँ सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यापर्ण कर और ज्योति प्रज्वलित कर खेल स्पर्धा का शुभारंभ किया। तत्‍पश्चात खेल स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से उनका परिचय भी प्राप्त करते हुए खेल का आयोजन शुरू कराया। 

शुरुआती दौर में न्याय पंचायत धानापुर, तोरवा और डबरिया के बच्चों ने मार्च फ़ास्ट का मनमोहक प्रस्तुति दी। खेल प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग के कब्बडी, बालीबाल, खो-खो, बैडमिंटन, कुश्ती, लांग जम्प, हाई जम्प, डिस्कस, गोला, 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर की दौड़ का आयोजन हुआ। 

विदित हो कि ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 13 न्याय पंचायत ने भाग लिया जिसमे, आवाजापुर, अवहीँ, डबरिया, एवती, धानापुर, हिंगुतरगढ़, हेतमपुर, कमालपुर, खड़ान, लालपुर, निदिलपुर, तोरवा, प्रेमाश्रयपुर ने प्रतिभाग किया। 

सभी खेलो का पहला चक्र बुधवार को पूरा कराया गया। जिसमे सभी खेलो का फाइनल मैच कल गुरुवार को होना तय हुआ है। 

खेल का संचालन धानापुर के ब्लाक के सभी व्यायाम शिक्षको ने किया। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश यादव सहित, शमशेर सिंह, जैद खान, विजय बहादुर सिंह, इरफान अली, इम्तियाज़ अहमद, राम सिंह गहरवार, लछमण प्रसाद आदि अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी ने किया।

देखें तस्‍वीरें