ट्रेन की चपेट में आने से विवाहिता की मौत, मचा कोहराम 

सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर के पास गुरुवार की सुबह किसी ट्रेन की चपेट में आने से विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे लेकर सैयदराजा स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
 

चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर के पास गुरुवार की सुबह किसी ट्रेन की चपेट में आने से विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे लेकर सैयदराजा स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

सीमा केवट (19) की शादी डेढ़ माह पूर्व नौबतपुर निवासी सुनील केवट से हुई थी। गुरुवार की सुबह वह शौच के लिए रेलवे ट्रैक की तरफ गई थी। इसी दौरान ट्रैक पार करते समय अचानक ट्रेन की चपेट में आ गई। इससे घायल होकर रेलवे ट्रैक के समीप गिर पड़ी। आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने घटना की जानकारी विवाहिता के परिजनों को दी। 

परिजन उसे घायलावस्था में निजी वाहन से लेकर सैयदराजा स्थित अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।