क्रय केंद्रों पर धान बेचने वाले किसानों की लेखपाल करेंगे फोटोग्राफी, तैयार करेंगे रिकार्ड
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक की। इसमें गेहूं खरीद की समीक्षा की गई। उन्होंने क्रय केंद्रों पर पारदर्शिता के उद्देश्य से लेखपालों से किसानों की फोटोग्राफी के साथ पूरा विवरण तैयार कराने का निर्देश दिया। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
उन्होंने कहा, किसानों से सही ढंग से अनाज की खरीद की जाए। उन्हें बेवजह कदापि परेशान न किया जाए। किसानों को भुगतान में लापरवाही बरतने वाली एजेंसियों के बारे में तत्काल रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करें। उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने के लिए शासन को सूचना भेजी जाएगी। डीएम ने कहा कि सभी एसडीएम को क्रय केंद्रों का नियमित भ्रमण कर खरीद का जायजा लेते रहें। किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने डिप्टी आरएमओ को भी रिपोर्ट बनाकर भेजने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि पूरी सूचना क्रय एजेंसीवार तैयार की जाए। ताकि एजेंसियों के कार्यों के सही ढंग से मूल्यांकन किया जा सके। क्रय केंद्रों से नियमित अनाज का उठान किया जाना चाहिए। केंद्रों पर पड़ा अनाज बारिश में भींगने की शिकायत मिली है। आगे यदि ऐसा हुआ तो केंद्र प्रभारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। बारिश से खराब हुए अनाज की रिकवरी उन्हीं से की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वैश्विक महामारी के दौरान शहरी क्षेत्रों में दैनिक रूप से कार्य कर अपना जीविकोपार्जन करने वाले ठेला, खोमचा, रेहड़ी लगाने वाले पटरी दुकानदारों, दिहाड़ी मजदूरों रिक्शा, ई-रिक्शा चालक, पल्लेदार, नाविक, धोबी, मोची, हलवाई आदि को एक हजार रुपये मासिक देने की घोषणा की है। सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में पात्रों को चिह्नित कर योजना का लाभ दिलाएं।
बैठक में सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा, अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार समेत सभी एसडीएम मौजूद रहे।