सेंट अलहनीफ एजुकेशनल ग्रुप में 'इकरा ब्लाक' का केरल के गवर्नर आज करेगें उद्घाटन

चंदौली। आधुनिक शिक्षा व अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई के साथ-साथ अरबी व उर्दू शिक्षा की शुरुआत पूर्वांचल में पहली बार चंदौली जनपद के पड़ाव, सेमरा में सेंट अलहनीफ़ एजुकेशनल ग्रुप करने जा रहा है। इसका उद्घाटन शुक्रवार को इकरा ब्लाक के रूप में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान करेंगे। साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो गिरीश चंद्र त्रिपाठी (जीसी त्रिपाठी) व उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद होगे।
 

चंदौली। आधुनिक शिक्षा व अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई के साथ-साथ अरबी व उर्दू शिक्षा की शुरुआत पूर्वांचल में पहली बार चंदौली जनपद के पड़ाव, सेमरा में सेंट अलहनीफ़ एजुकेशनल ग्रुप करने जा रहा है। इसका उद्घाटन शुक्रवार को इकरा ब्लाक के रूप में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान करेंगे। साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो गिरीश चंद्र त्रिपाठी (जीसी त्रिपाठी) व उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद होगे।

यह जानकारी सेंट अलहनीफ एजुकेशनल ग्रुप के परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में मैनेजिंग डायरेक्टर हाजी वसीम अहमद ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि हाफिज कुरान बनने के साथ बच्चों के लिए डॉक्टर, इंजीनियरिंग व ऑफिसर आदि बनने की राह अब आसान हो जाएगी। सेंट अलहनीफ एजुकेशनल ग्रुप द्वारा पारंपरिक व मॉडर्न शिक्षा की दूरी को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है।

मैनेजिंग डायरेक्टर हाजी वसीम अहमद ने बताया कि हमारा मिशन है सभी बच्चों को एजुकेशन से जोड़े, अलहनीफ एजुकेशनल ग्रुप गरीब- झोपड़ी, बुनकर समाज, मलीन बस्ती में रहने वाले बच्चों को गोद लेकर अपने विद्यालय में शिक्षा देती है। यहां के बच्चे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, बीएचयू व काशी विद्यापीठ में टाप किये हैं। कहा जब तक हम एजुकेशन से जुड़ेंगे नहीं तब तक हम अपनी दशा और दिशा को नहीं बदल सकते। हम शिक्षित होगे तभी अपने देश की तकदीर कर सकते हैं।

हाजी वसीम अहमद ने बताया कि अभी तक मदरसों में सिर्फ अरबी, उर्दू भाषा की पढ़ाई होती थी, जिसमें बच्चे अरबी में हिफ्ज, आलिम की पढ़ाई के साथ ही उर्दू के लिए मुंशी, मोलवी, कामिल, फाजिल व आमिल की पढ़ाई करते थे, लेकिन एनसीईआरटी/ एससीईआरटी की पढ़ाई से दूर रह जाते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधुनिक भारत का सपना एक हाथ में कुरान व दूसरे हाथ में विज्ञान को चरितार्थ करने का काम सेंट अलहनीफ ग्रुप शुरू करने जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सेंट अलहनीफ ग्रुप के इकरा ब्लाक में छात्र-छात्राएं आधुनिक तकनीकी से हिफ्ज व आलिम की पढ़ाई करेंगे। साथ ही एनसीईआरटी /एससीईआरटी पैटर्न के तहत अंग्रेजी माध्यम से प्री-प्राइमरी से लेकर स्नातक व परास्नातक की पढ़ाई कर सकेंगे। छात्र-छात्राएं मेडिकल, इंजीनियरिंग व सिविल सर्विस आदि की परीक्षाओं की तैयारी कर सफलता की ऊंचाई तक पहुंच सकेंगे।