चोरी की चार बाइक के साथ अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद

अलीनगर पुलिस ने बुधवार की सुबह क्षेत्र के महेवा रोड से अन्तरप्रान्तीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर एक .315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। शातिर चोर जनपद सहित आसपास के जिलों में वाहनों की चोरी में संलिप्त था। 
 

चंदौली। अलीनगर पुलिस ने बुधवार की सुबह क्षेत्र के महेवा रोड से अन्तरप्रान्तीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर एक .315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। शातिर चोर जनपद सहित आसपास के जिलों में वाहनों की चोरी में संलिप्त था। 

पिछले दिनों अलीनगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार शातिर वाहन चोरों को पकड़ा था। गिरोह में शामिल अन्य चोरों की तलाश थी। अलीनगर एसओ संतोष कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर चोर महेवा सड़क से होते हुए कहीं जाने की फिराक में है। इस पर महेवा रोड के समीप पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद बाइक से एक युवक आता दिखा। पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिसकर्मियों ने घेरकर पकड़ लिया। 

गिरफ्तार शातिर चोर की पहचान क्षेत्र के परशुरामपुर सिकटिया निवासी मोहम्मद राशिद के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। चोर की निशानदेही पर महेवा में गंगा नहर के समीप निर्माणाधीन कालोनी से चोरी कर रखी गयी तीन बाइक बरामद की गई। 

पकडे गए अभियुक्त को चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।