डीडीयू जंक्शन पर चला सघन चेकिंग अभियान, चप्पे-चप्पे की ली गई तलाशी

यात्रियों और प्लेटफार्म और ट्रेनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीडीयू जीआरपी व आरपीएफ ने डीडीयू जंक्शन पर संघन चेकिंग अभियान चलाया।  इस दौरान डॉग स्क्वायड की टीम भी मौजूद रही. चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म समेत पार्सल गोदाम, ट्रेनों के पार्सल ब्रेकयान और मुख्य पार्सल गोदाम की चेकिंग की गई।
 

चंदौली। यात्रियों और प्लेटफार्म और ट्रेनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीडीयू जीआरपी व आरपीएफ ने डीडीयू जंक्शन पर संघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान डॉग स्क्वायड की टीम भी मौजूद रही. चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म समेत पार्सल गोदाम, ट्रेनों के पार्सल ब्रेकयान और मुख्य पार्सल गोदाम की चेकिंग की गई।

बता दे कि गुरुवार को यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जीआरपी और आरपीएफ ने डॉग स्क्वायड के साथ डीडीयू जंक्शन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।  इस दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म, पार्सल विभाग, ट्रेनों के पार्सल यान आदि को चेक किया गया। आप को बता दें कि डीडीयू जंक्शन हावड़ा दिल्ली रेल रुट के महत्वपूर्ण स्टेशनों में शुमार है, जहाँ से प्रतिदिन लगभग लाखों यात्रियों का आवागमन होता है।

इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया था। इस दौरान अप और डाउन में आने वाली सभी ट्रेनों की तलाशी ली गई। यात्री हॉल फुटओवर ब्रिज को भी चेक किया गया। इस चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे, बीपी सिंह, सुधाकर यादव, मंजीत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।