चंदौली में डीएम और एसपी ने परखी छठ पूजा की तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही पर कार्रवाई की दी चेतावनी
चंदौली। डीएम संजीव सिंह व एसपी अंकुर अग्रवाल ने सोमवार को बलुआ गंगा घाट समेत छठ पूजा के लिए तैयार हो रहे नदियों, सरोवरों के घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी का अवलोकन किया। अधिकारियों ने मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।
सूर्योपासना का महापर्व सोमवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया। 11 नवंबर को उगते सूर्य को अर्ध्य देकर व्रती महिलाएं पारण करेंगी। तीन दिन तक चलने वाले विशेष पर्व को लेकर तैयारी जोरों पर है। जिलाधिकारी ने कहा कि घाटों पर सफाई और प्रकाश की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। व्रती महिलाओं व उनके साथ आने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत न होने पाए।
एसपी ने निर्देश दिया कि गोताखोरों की तैनाती पहले ही कर ली जाए। भीड़ वाले स्थानों पर गोताखोरों की टीम मुस्तैद रहे। एसपी ने कहा कि घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। थानाध्यक्ष लगातार चक्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहें।
हाईवे और सड़क के समीप स्थित नदियों के घाटों, जलाशयों पर विशेष निगरानी की जाए। ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न होने पाए। बताया कि रेलवे के अधिकारियों से बात हुई है, जीआरपी छठ पूजा वाले घाटों के समीप रेलवे ट्रैक पर नजर रखेगी।